इटावा। दिनांक 14 मार्च 2025 को होली के कारण जुमे की नमाज़ का समय उन मस्जिदों में 2:00 बजे किये जाने की अपील सभी मुतावल्लियों और इमामों से मस्जिद पंजाबियान कटरा शहाब ख़ां में आयोजित बैठक में की गई जहां नमाज़ का समय 12.30 बजे अथवा जल्दी होता है।इस आशय की जानकारी जमीयत उलेमा हिंद इटावा के जिला अध्यक्ष मौलाना तारिक शम्सी ने दी है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई इस पवित्र माह रमजान में रोजा रख कर और दीगर नेक कामों से अपने अल्लाह को राज़ी करें और जुमे के दिन अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें यदि कोई शरारती तत्व रंग डालकर आपके रोज़े को खराब करने की कोशिश करता है तो सब्र से काम ले और किसी से कोई झगड़ा ना करें उन्होंने कहा कि रमजान हमको सब्र की तालीम देता है,जिस पर अमल करके हम अपने अल्लाह को राजी कर सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि शरारती तत्वों द्वारा यदि कोई ऐसी घटना की जाती है जिससे शांति भंग होने का खतरा हो तो अपने संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सूचित करें खुद कानून हाथ में न लें।बैठक में मौलाना जाहिद रजा,हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती,मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हाजी फुरकान अहमद खान मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी,हाजी साजिद हुसैन वारसी, खादिम अब्बास,मौलाना फुरकान रजा, हाफिज इरफान अहमद चिश्ती,मसूद तैमूरी,हाजी हन्नान चांद मंसूरी,वहाज अली खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
होली पर जुमे की नमाज़ का समय मस्जिदों में 2:00 बजे किये जाने की अपील
Also read