खौफनाक! उधार दिए पैसे लेने के लिए रख लिया मोबाइल, तो नशेड़ी दोस्तों ने चाकू घोंपकर ले ली जान

0
23

Punjab Crime News पटियाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक रिटायर्ड एएसआई के बेटे की हत्या कर दी गई। मृतक ने अपने नशेड़ी दोस्त से उधार दिए पैसे वापस पाने के लिए उसका मोबाइल फोन रख लिया था। इसके बाद आरोपित अपने साथियों के साथ मोबाइल लेने पहुंचा और युवक के सीने में छुरा घोंपकर उसकी हत्या कर दी।

युवक ने नशेड़ी दोस्त से उधार दिए पैसे लेने के लिए मोबाइल फोन रख लिया, जिसके बाद मोबाइल लेने आए आरोपितों ने युवक के सीने में छुरा मारकर कत्ल कर दिया। कत्ल की वारदात रविवार रात 12 बजे के करीब पुराना बस स्टैंड चौक में हुई।

मृतक की पहचान 31 वर्षीय हरजिंदर सिंह निवासी विकास नगर स्यूणा त्रिपड़ी के रूप में हुई है। हरजिंदर सिंह पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई जसवीर सिंह का बेटा था, जो रविवार को घर से किसी काम के लिए निकला था।

पैसों के लेन-देन के चलते हुई वारदात

लाहौरी गेट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद राजिंदरा की मोर्चरी में रखवाया, जहां सुबह छह बजे परिवार ने इसकी शिनाख्त की। पुलिस ने इस मामले में आरोपित नितिन निवासी धोबघाट पटियाला व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हरजिंदर सिंह तलाकशुदा था, जिसे नशे की लत लग गई थी। उसने नशेड़ी दोस्तों के साथ पैसों के लेनदेन के चलते मोबाइल फोन रख लिया था।

बहस के बाद घोंप दिया छुरा

जिस नशेड़ी युवक का फोन था, उसने पुलिस शिकायत करने की बात कही तो उसे मोबाइल देने के लिए पुराना बस स्टैंड बुला लिया, जहां पर आरोपित अपने साथियों के साथ आया था और मौके पर हरजिंदर सिंह अपने दोस्तों विक्रम व लव संधू के साथ खड़ा था।

वहां पर फोन को लेकर बहस हो गई तो एक आरोपित ने छुरे से वार करने शुरू कर दिए। विक्रम व लव संधू को मामूली चोटें लगी थीं, जबकि सीने पर छुरे के वार से हरजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

छुरा पेट में ही छोड़ फरार हो गए आरोपित

हरजिंदर के सीने में छुरा घोंपने के बाद आरोपित छुरा पेट में ही छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए थे। राहगीरों ने हरजिंदर को लहूलूहान हालत में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने उठाया थाना लाहौरी गेट प्रभारी गगनदीप सिंह व उनकी टीम ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को शव सौंप दिया। डीएसपी सतनाम सिंह ने घटना बताया कि तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here