जैदपुर बाराबंकी। दूसरे प्रान्त जा रही अवैध पोस्ता का छिलके से लदी ट्रक को जैदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर खड़ा कर दिया और जाँच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सौम्य कुमार जायसवाल अपने हमराह हेड कॉन्सटेबल विक्रमाजीत यादव का तरुण कुमार चौकी अहमदपुर से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन रात्रि गश्त में मामूर होकर अहमदपुर मोड़ पर मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नं0 आरजे 19 जीई 9082 अयोध्या की तरफ से आ रहा है।
जिसमें कुछ बोरियों में छिपाकर अवैध पोस्ता छिलका/डोडा रखकर उनपर से गाजर डालकर बंद बोरियों में लेकर आ रहा है। जिसकी टोल प्लाजा के चंद कदम आगे जैदपुर पुलिस ने की तलाशी लेने पर बोरियों में कुल 28 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्ते का छिलका बरामद किया गया। परंतु चालक बड़ी चालाकी है अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।