पड़ोसियों और पुलिस की मदद से पाया आग पर काबू
महोबा । शहर के मुहल्ला सुभाष नगर में बिजली के शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। जिससे महिला बुरी तरह से घबरा गई, आग की घटना से करीब 2 लाख रुपये तक की संपत्ति जल कर राक हो गई। अग्निकांड की घटना से घर मेें रखी लाखों रुपये की संपत्ति जल कर बर्बाद हो जाने से पीड़ित के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
सुभाष नगर निवासी शालिनी खाना बनाने के बाद घर पर कामकाज कर रही थी, उसके दोनो बच्चे दूसरे कमरे मे लेटे हुए थे, तभी अचानक कमरे से आग की लपटें निकलने लगी जिससे शालिनी शोर मचाने लगी आस पास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस और पड़ोसियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित ग्रहस्वामी आॅटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हैै। सोमवार को वह आॅटो रिक्शा लेकर चलाने के लिए निकल गया था, तभी अचानक घर पर बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से पीड़ित परिवार के सामने अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। घर का सबकुछ जल जाने से अब पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
Also read