समापन की ओर चला कुड़वार गन्ना तौल का खरीद कांटा।
कुड़वार, सुल्तानपुर। कुड़वार गन्ना खरीद केंद्र पर हैदरगढ़ चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों से गुरुवार तक 50424.65 कुंतल गन्ना खरीद हो चुकी है। वहीं क्षेत्र में अभी करीब दो हजार कुंतल गन्ने की खरीद चीनी मिल किसानों से करेगी। कुड़वार गन्ना सेंटर पर तौल लिपिक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गन्ना किसानों को 361रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से तौल के एक सप्ताह भर में भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में चीनी मिल भेज रही है। क्षेत्र में ज्यादातर किसानों ने अपना गन्ने की तौल कर चुके हैं। अनुमान के मुताबिक किसानों का अभी दो हजार कुंतल गन्ना सेंटर पर तौल करना शेष बचा हुआ है। चीनी मिल की तरफ से किसानों को जल्द से जल्द अपना गन्ना तौल केंद्रों पर ले जाने की बात कही गई है। चीनी मिल की तरफ से पहली एडवाइजरी जारी की गई है। अनुमान के मुताबिक करीब एक सप्ताह सेंटर चलने की संभावना है।
सेंटर के गन्ना किसानों को 361के भाव से हो रहा भुगतान…
हैदरगढ़ चीनी मिल ने अपने सभी सेंटरों के गन्ना किसानों को 361प्रति कुंतल के हिसाब से सप्ताह भर में भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है। चीनी मिल गेट के किसानों का गन्ना 370के हिसाब से खरीद कर रही है। उन्होंने कहा कि शासन से कोई भी बढ़ौतरी होगी तो वह भी किसानों को दिया जाएगा। अभी कुड़वार सेंटर से 50424.65 कुंतल गन्ना हैदरगढ़ चीनी मिल ने खरीदा है। करीब दो हजार कुंतल गन्ना अभी किसानों के खेतों में खड़ा है। जब तक एक -2 किसानों का गन्ना खरीद नहीं लिया जाता है तब-तब सेंटर पर गन्ना खरीद जारी रहेगी। 2024-25 की अपनी आखिरी गन्ने की ट्राली तौला रहे गन्ना किसान उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ा है। किसानों को सरकार से मूल्य वृद्धि की बड़ी उम्मीद थी। क्षेत्र के लिए सोहगौली गांव के गन्ना किसान संतोष कुमार दूबे,सोनू दूबे, नन्हे ने कहा कि हैदरगढ़ चीनी मिल का सेंटर लगने से किसानों को लाभ हो रहा है।समय पर गन्ना तौल की पर्ची मिलने से गन्ना किसान खुश हैं। इस दौरान संतोष कुमार दूबे, सर्वेश दूबे (श्यामू), नन्हे, तौल लिपिक जितेंद्र कुमार वर्मा, उदय प्रकाश मिश्रा, प्रेम चंद्र पाठक (पुटूकी) आदि किसान मौजूद रहे।