ई खसरा पड़ताल कार्य मे आलापुर रहा अव्वल

0
21

अंबेडकरनगर  जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा बैठक प्रत्येक तहसील से खराब कार्य करने वाले  सर्वेयरों, सुपरवाइजर , वैरीफायर तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। सभी संबंधित तहसीलों से खराब प्रदर्शन करने वाले सर्वेयर के साथ गहन समीक्षा की गई।साथ ही फार्मर रजिस्ट्री आईडी की बेहतर प्रगति में सक्रियता नहीं लेने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। हिदायत दी कि कृषि एवं राजस्व विभाग समन्वय बनाते हुये एग्री स्टैक और फार्मर रजिस्ट्री की बेहतर प्रगति सुनिश्चित कराएं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फिक्स किए टारगेट के अनुसार 10 मार्च 2025 तक सभी लेखपाल, पंचायत सहायक से शत प्रतिशत ई खसरा पड़ताल का कार्य पूर्ण कराए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन सर्वेयर,सुपरवाइजर का लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं किया उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। इस हेतु लगाए गए कर्मचारियों में से जिन कर्मचारियों द्वारा सबसे अच्छा कार्य किया जाएगा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया जाए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मिशन मोड मे कार्य करते हुये अवशेष किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी तीव्र गति बनवाये जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित ना होना पड़े । बैठक के दौरान  समस्त उप जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here