राठ(हमीरपुर)। आज जानकी मोटर्स की ओर से नगर के सहजोबाई स्कूल के क्रीड़ा परिसर में शो के माध्यम से बाइकों का स्टंट दिखाया गया। इस दौरान स्टंट बाजों ने जमकर वायवाही लूटी।
जानकी मोटर्स के ओनर अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज के आधुनिक युग में युवाओं के बीच आकर्षक और हाई स्पीड की बाइकों का सुरूर सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसको देखते हुए बजाज कंपनी ने पल्सर मोइनो गाड़ी को लॉन्च करते हुए नगर के सहजोबाई स्कूल में शो कर चार घंटे तक बाइकों के विभिन्न स्टंट करके दिखाये। स्टंट देख लोगों ने जमकर वायवाही की।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, अमरसिंह,भाजपा नगर महामंत्री दीपू मुंशी व मुकेश गुप्ता सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read