चेतरा विद्यालय में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मनमोहा।

0
28
शिक्षा का जीवन में है महत्वपूर्ण स्थान – निरीक्षक राकेश मणि पाल 
शोहरतगढ़।ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा शेख में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया।शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा चौकी खुनुवा निरीक्षक राकेश मनिपाल ने  मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह के मुख्य अतिथि एसएसबी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी खुनुवा निरीक्षक राकेश मनिपाल ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करें। शिक्षा का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी खुनुवा डा अजय कुमार यादव  ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता  है।
छात्र छात्राओं ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन करने का एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। छात्र-छात्राओं सरोजनी, वन्दना,विन्दावती,विक्रम, नजिया,मुस्कान, साक्षी आदि बच्चों ने शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव व विदाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, होली गीत, स्वागत गीत,आहा टमाटर बड़े मजेदार टमाटर, बेटी हमारी अनमोल व पेड़ बचाओ नाटक बच्चों ने  प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक रामानंद पाण्डेय व सुनीता रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अभिलाष सिंह व ओम प्रकाश ने किया। प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह ने कार्यक्रम के अंत में आयें हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सशस्त्र सीमा चौकी खुनुवा निरीक्षक राकेश मनिपाल, ग्राम प्रधान किसमत  अली, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, अजय कुमार यादव,मानव सेवा एनजीओ खुनुवा प्रभारी नरेश यादव, प्रमोद चौधरी अमन शर्मा,संजीव कुमार  प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह, ओम प्रकाश, विनोद बघेल, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह, राम अभिलाष सिंह, रामानंद पाण्डेय ,सुनीता,सोनू,पार्वती, पुष्पा व ग्रामीण मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here