1 बजे तक होली और 2 बजे के बाद होगी जुमे की नमाज़
गोरखपुर । आगमी शुक्रवार के दिन होली और जूमें की नमाज एक ही दिन पड़ गई है। जिसको देखते हुए गीडा थाना और सहजनवा थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ।
गीडा थाने में पीस कमेटी के अध्यक्षता एएसपी आशना चौधरी ने करते हुए कहा कि शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ गया है। हिंदू समाज के लोग दिन में एक बजे तक होली सम्पन्न कर ले। वहीं मुस्लिम समाज के लोग दो बजे के बाद नमाज अदा करे।
किसी तरह की अराजकता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। क्षेत्र में ऐसे अराजक तत्व है जो त्यौहारों में खलल डाल सकते है। उनके बारे में पुलिस को समय से जानकारी दे। जिससे ऐसे व्यक्तियों के ऊपर समय से कारवाई की जा सके। उक्त बाते एएसपी आसना चौधरी ने गीडा थाने में पीस कमेटी के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। वहीं सहजनवा थाने में पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता सीओ रत्नेश्वर सिंह ने किया।
इस दौरान नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह,एसओ विशाल उपाध्याय सहित हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
Also read