एल्डा फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एल्डा फाउंडेशन ने देश की सभी कर्मशील महिलाओं को लखनऊ के बौद्ध संस्थान में सम्मानित किया।
इसके अंतर्गत वूमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड दो हजार पच्चीस में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर ज्योति दीवान जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंटरप्रेन्योर सेल की अध्यक्ष रही,साथ ही अमृता पांडे स्पेशल जज लोक अदालत विशिष्ट अतिथि के रूप में ,विक्रम शर्मा आर जे रेडियो सिटी से गुरमीत सिंह जी रीजनल मैनेजर रेडियो सिटी से एवं एनटीपीसी से अमित कुमार बेहरा जी उपस्थित हुए। फाउंडेशन की तरफ से डॉक्टर पूजा शाहीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विमला भसीन जी, मनीषा तिवारी, कविता चौबे, अनिमा दवे ,राजश्री नीरज ,प्रवीण टंडन, श्वेता सूरी कोषाध्यक्ष, सचिव जुनैद अहमद मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य पर मेनोपॉज पर डॉक्टर प्रतिभा सिंह द्वारा वार्तालाप की गई एवं नेचुरोपैथी पर डॉक्टर शिखा गुप्ता जी द्वारा बातचीत हुई ,साथ ही धन्य नारी सांस्कृतिक प्रस्तुति अंजुल बाजपेई, अलायना अहमद, पीयूष पांडे, अनामिका एवं सीमा द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रोफेशनल डांस अकादमी द्वारा बच्चों का नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम को एन टी पी सी द्वारा सपोर्ट किया गया ।साथ ही साथ उत्तर प्रदेश रनर ,बन एवं याकुल्ट द्वारा सह- सपोर्ट किया गया । इन सभी सपोर्टर का फाउंडेशन बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है।
Also read