संदिग्ध परिस्थितियों में कालेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रिफर —

0
27

सुल्तानपुर।गनपत सहाय महाविद्यालय बी कॉम फाइनल की छात्रा के एन आई परिसर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग के तीसरे माले से गिर गई।किन परिस्थितियों में केएनआईटी परिसर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में वह गई थी। गनपतसहाय कालेज की छात्रा किस परिस्थिति में कैसे तृतीय तल से गिरी।तीसरे तल से गिरने पर उसकी हालत गंभीर, शरीर में कई जगहों से फ्रैक्चर बताया जा रहा है।

स्थानीय मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने  ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।कृतिका पुत्री संदीप सिंह निवासी सोनबरसा, कोतवाली देहात  गनपत सहाय कालेज की बीकॉम थर्ड इयर की छात्रा बताई जा रही है।कैसे, किसलिये और किन परिस्थितियों में केएनआईटी परिसर के निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंची,ये चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रकरण पुलिस की जांच में है।पुलिस  कैंपस में पूछताछ कर रही है।केएनआइटी में हर जगह सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती रहती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here