कार्यालय संवाददाता महोबा
महोबा । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की संस्तुति पर मण्डल सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने शफीकउल्ला सौदागर को एक बार फिर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
मालूम हो कि सफीकउल्ल सौदागर वर्ष 2004 से बहुजन समाज पार्टी के सिपाही रहे हैं और वर्ष 2013 व 2015 में जिला कोषाध्यक्ष, वर्ष 2015 में जिलाउपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे। विभिनन्न चुनावों में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन खराब होने के बाद भी पार्टी के प्रति निष्ठावान रहे। दस साल बाद एक फिर पार्टी ने उनपर भरोसा करते हुए जिलाउपाध्यक्ष की कमान सौंपी है।
जिलापाध्यक्ष बनने के बाद उन्होने कहा कि आज प्रदेश में भले ही बहुजन समाज पार्टी प्रदर्शन में पीछे हो लेकिन बहुजन की हक की लड़ाई में वह आज भी देश की प्रमुख पार्टी है और बहुजन समाज को अपने दल पर पूरा विश्वास और आस्था है।
Also read