शासी निकाय जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई

0
53
महोबा । शासी निकाय जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव समीक्षा, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम एस एम दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आरडी प्रगति, संचारी रोग अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं एफआरयू की क्रियाशीलता तथा लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 24 घंटे तक रोकने सहित गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। अर्बन क्षेत्र में खराब स्थिति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम के तहत 19 बच्चों का इलाज चल रहा है जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीज की आभा आईडी बनवाई जाए और लोगों को आभा आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने चरखारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के टीकाकरण की फीडिंग 100 प्रतिशत की जाए। जिलाधिकारी ने कबरई सीएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी को बढ़ावा दिया जाए तथा पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 70 साल से ऊपर बुजुर्गों के सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाए और कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को 100 प्रतिशत भुगतान किया जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम, सीएमएस डा पवन अग्रवाल, डॉ बीके चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here