रात में शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
महोबा । चिचारा बरभौली मार्ग पर बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए,ग्रामीणों की मदद से उन्हे खन्ना अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा कबरई के मुहल्ला किदवई नगर निवासी नीरज खरे 24 अपने साथी शहर के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी लल्लू 25 और अजय 20 के साथ महोबा से थाना खन्ना के ग्राम बरभौली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, गुरूवार की रात को शादी समारोह से लौटते समय चिचारा और बरभौली के बीच सड़क पर ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक चालक नीरज खरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, और उसके दोनो साथी बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
चीख पुकार सुनकर दोनों घायलों को ग्रामीणों ने खन्ना अस्पताल पहुंचाया बाद में पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजानों को सूचना दी, परिजनों ने घायलों को कानपुर के लिए रेफर कराया। नीरज खरे की मौत से मृतक के घर में गमगीन माहौल बना हुआ है। जवान बेटे की मौत से घर में रोना पीटना मचा है।
Also read