महराजगंज। घुघली क्षेत्र के जोगिया में स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज जोगिया में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘महाराणा प्रताप ईकाई’ द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय जोगिया की प्रधानाध्यापिका द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वन्दना के उपरान्त ग्राम सभा जोगिया के सभासद गिरिजेश सिंह एवं महाविद्यालय के चनष्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ज्वल इवे, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ० देवेन्द्र कुमार, समाजशास्त्त विभागाध्यक्ष डों० धर्मेन्द्र पाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डो- अमरनाथ पटेल एवं पा० विद्यालय की अध्यापिकाएँ उपास्थित रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डा अमर नाथ पटेल ने अपने सम्बोधन मे बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवक एवं स्वंयसेविकाओं का यह पुनीत कत्वय है कि अपने आस-पास के परिवेश को साफ और स्वच्छ रखेंगे ।
इसके बाद स्वयंसेवको ने रैली निकालकर गाँव में सफाई कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवको ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए लोगो से बताया कि आप सभी ग्रामवासी अपने घर के सामने, सड़क किनारे पालीथीन, कूड़ा-कचरा न फेंके ।. स्वयंसेवक गली-गली भ्रमणकर साफ-सफाई का कार्य किया, लोगो को बैनर मे लिखे स्लोगन स्वच्छता को अपनाना है, बीमारी दूर भगाना है, का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में शिल्पा, विन्ध्यवासिनी, रेन् नन्दिनी, सुमन, साहिल, इत्यादि ने भाग लिया।
Also read