बरेली में होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , ड्रोन से की जाएगी निगरानी

0
26
बरेली // होलिका दहन और रंगोत्सव के मौके पर बरेली जिले में सुरक्षा बंदोबस्त दुरुस्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में 80 होली जुलूस निकालने के दौरान जिम्मेदारी तय की है। हर थाना क्षेत्र में एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ संबद्ध किया है। जिले में ड्रोन की मदद से छतों के पत्थर व भीड़ को देखा जाएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में कुल 2900 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जबकि 80 जुलूस के लिए बॉक्स फार्मेशन में ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। साथ ही छतों पर भी ड्यूटी लगाई जा रही हैं। पुलिसकर्मी छतों व गलियों की स्थिति देखने को ड्रोन की भी मदद लेंगे।
संवेदनशील क्षेत्रों में रहेगी कड़ी सुरक्षा
रूट का सभी राजपत्रित अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। जुलूसों के रूट पर जितने भी संवेदनशील क्षेत्र हैं, उनको पहले से चेक कराने का निर्देश दिया है। खासतौर से मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का सीओ व थानेदारों ने भ्रमण कर लिया है, जो जगह छूटी हैं वह एक-दो दिन में पूरी तरह देख ली जाएंगी।
एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र में 75 इंस्पेक्टर, 500 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी व महिला आरक्षी की होली पर लगातार तैनाती रहेगी। थानों पर पीस कमेटी के सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।
जुमे की नमाज के समय में बदलाव
होली का जुलूस और जुमे की नमाज एक ही दिन है। इस दौरान किसी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पीस कमेटी की बैठक में जुमे की नमाज के समय में बदलाव करने पर सहमति बनी है। सभी मस्जिद के इमाम होली के जुलूस को ध्यान में रखकर नमाज का समय तय करेंगे। मंगलवार को पुलिस लाइन के रविंद्रालय सभागार में एडीजी रमित शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें आईजी पुलिस डॉ. राकेश कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य के अलावा मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल मौजूद रहीं।
24 घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी 
एडीजी ने बरेली में सौहार्द को ध्यान में रखते हुए होली और जुमा एक ही दिन होने पर नमाज का समय थोड़ा देर से करने और जुलूस का समय थोड़ा जल्दी करने के लिए कहा। इसे स्वेच्छा से मान लिया गया। एडीजी ने कहा कि जुलूस में डीजे की आवाज तेज न रखें। फूहड़ गाने या सौहार्द बिगाड़ने वाले गाने न बजाए जाएं। होलिका दहन के लिए लोग जाते समय और तरावीह करके आने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा न हो। इसका ध्यान रखा जाए। आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी पुलिस 24 घंटे कर रही है। गलत पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here