कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एलडीएम अमित बिश्नोई से योजना के अन्तर्गत बैंकों से ऋण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा एलडीएम को योजना के अन्तर्गत ऋण की प्रगति बढाने के निर्देश दिए। विकासखंड एवं विभाग वार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं प्रगति बढाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर ध्यान दें।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को भी योजना के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वेंडरों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत प्रगति में बढ़ोतरी लाई जाए।
स अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एस. के. सिंह, एलडीएम अमित बिश्नोई, जिला पंचायती राज विभाग अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read