रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज चंदौसी का शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया

0
28
चंदौसी ( संभल)  चंदौसी रेलवे स्टेशन स्थित चंदौसी में रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज चंदौसी का शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें रेलवे महाप्रबंधक अशोक वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। और जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जिसमें नवनिर्मित गंगा कॉलोनी रेलवे का उद्घाटन किया एवं रेलवे लैब का भी शुभारंभ किया गया।
उन्होंने रेलवे की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वेहतरी फाटक नई कॉलोनी चंदौसी में उम्मीद फाउंडेशन के अन्तर्गत  भीख से सीख के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।*
जिलाधिकारी ने भीख से सीख कार्यक्रम को लेकर खानाबदोश जीवन यापन करने वाले  27 परिवारों से मिले जिनके 54 बच्चे  भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए गए थे। जिलाधिकारी ने बच्चों से भी वार्ता की ।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कार्यक्रम के अंतर्गत आगे उभर कर आए और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ऐसे 27 परिवारों को लाभार्थीपरक  योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इन परिवारों को आवास योजना, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन, आयुष्मान कार्ड इत्यादि योजना का भी लाभ दिया जाए तथा समाज की मुख्य धारा से  जोडा जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, उम्मीद फाउंडेशन की चीफ रेहना सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here