आबकारी नीति 2025 / 26 के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजित किया गया

0
31
आबकारी नीति 2025 – 26 के अन्तर्गत आज कलक्ट्रेट सभागार में आबकारी दुकानों ( देशी मदिरा, कम्पोजिट दुकान, मॉडल शॉप,भांग की दुकान) की फुटकर व्यवस्थापन हेतु ई- लाटरी  का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी मंडलायुक्त मुरादाबाद  मंडल आंजनेय कुमार सिंह  एवं जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं  अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य आर. के. वर्मा ( सहायक आबकारी आयुक्त असमोली आसवनी असमोली) तथा जिला आबकारी अधिकारी अनुपम राजन  की उपस्थिति में ई- लाटरी प्रक्रिया करायी गयी।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की 173 दुकानें जिनमें 126 देशी मदिरा, 38 कम्पोजिट, एक मॉडल शॉप, तथा 8 भांग की  दुकान के लिए कुल 3832 आवेदन तथा कुल आवेदन कर्ता 1306 रहे। कम्प्यूटर के माध्यम से ई- लाटरी प्रक्रिया की गयी तथा सीसीटीवी कैमरे  से पूरी प्रक्रिया पर नजर  रखी गयी तथा पारदर्शिता के लिए एल ई डी स्क्रीन पर  पूरी प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रभात  मिश्रा द्वारा सिम्युलेशन तथा रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया  नोडल अधिकारी  एवं अन्य अधिकारी गणों तथा ई- लाटरी में प्रतिभाग करने वालों की उपस्थित में की गयी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here