Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeNationalबजाज पावर प्लांट, ललितपुर में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य...

बजाज पावर प्लांट, ललितपुर में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

ललितपुर जिले में स्थित बजाज पावर प्लांट (ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड) में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन  आयोजन के साथ किया गया। यह सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं  यूनिट हेड श्री ए.एन. सार ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्लांट ऑपरेशन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्यस्थल पर सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भले ही कार्य पूरा होने में थोड़ा अधिक समय लगे।

उन्होंने विशेष रूप से कामगार भाइयों को औद्योगिक कार्यस्थल का आधार स्तंभ बताते हुए जोर दिया कि उनकी संरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित वातावरण न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि संगठन की दीर्घकालिक सफलता में भी सहायक होता है।

सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित प्रमुख कार्यक्रम
पूरे सप्ताह भर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुरक्षा जागरूकता से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन की घोषणा की गई ।

इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री अविनाश कुमार सहित अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा  संरक्षा विभाग के अध्यक्ष श्री पी.के. सिंह द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री दीपक आनंद ने किया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कंपनी प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular