खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन पी०एम०श्री कम्पोजिट विद्यालय धर्मपुरा आयोजित हुआ

0
35
सूखी रोटी खायेगें बच्चों को खूब पढ़ायेंगे- डॉ०हरीशंकर पटेल
इटावा। पी०एम०श्री कम्पोजिट विद्यालय-धर्मपुरा,वि०ख०महेवा जनपद के इं.प्रअ.एवं जिलाध्यक्ष अशेाक राजपूत ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बताया कि विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस खेलकूद के तहत बच्चों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं प्रतिभा हेतु विभिन्न दौड़े 50
मी०,100मी०,200मी०,400मी०एवं बैडमिन्टन,कबड्डी,खो-खो,वालीवॉल,लोंगजम्प तथा हाई जम्प आदि का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित प्रमुख समाज सेवी डॉ० हरीशंकर पटेल,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपना दल एस , अति विशिष्ट अतिथि इंजी०राजेश वर्मा ,सेवानिवृत्त अधिशाषी
अभियन्ता,जलशक्ति विभाग,उ०प्र० एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामकृष्ण  दुबे ,ए०आर०पी०-महेवा रहे,जिसमें सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन के बाद बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत के साथ शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों,मीना कार्यक्रम,वालसंसद के छात्र-छात्राओं अनेकों प्रस्तुतियां दी ,विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक उपस्थिति तथा परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन वाले प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं तथा वर्तमान सत्र में खेलकूद में जनपद,मंडलीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन वाले खिलाड़ी एवं विज्ञान प्रदर्शिनी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों में प्रतिभागी एवं विजयी छात्रों को सभी अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने रखने हेतु सभी अतिथियों,अभिभावकों,शिक्षकों एवं बच्चों ने विद्यालय द्वारा तैयार सेल्फी पॉइन्ट में फोटोसूट भी करवाये तथा सभी रसोइया को भी सम्मानित किये गया।
 प्र०अ०,अशोक राजपूत एवं समस्त स्टॉफ द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान-
अंगवस्त्र ,पुष्पमालाओं,बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि-डॉ० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल(एस) ने कहा कि राष्ट्र का बेहतर भविष्य नन्हें नन्हें बच्चों एवं नई पीढ़ी पर निर्भर होता है अत:सरकार एवं परिवार की मंशा के अनुरूप बेहतर शिक्षा प्राप्त करें,शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा उपस्थित अभिभावको से अनुरोध करते हुए कहां कि सूखी रोटी खाये बच्चों को खूब पढ़ाये।विशिष्ट अतिथि इंजी०राजेश वर्मा सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता(जल शक्ति) लखनऊ ने बच्चों को उञ्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया साथ ही विद्यालय स्टॉफ की प्रशंसा की तथा अपना हर सम्भव सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।विशेष अतिथि श्री रामकृष्ण दुबे ने कहा कि ग्राम पंचा०एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति का सहयोग,अभिभावकों की अपने छात्रों हेतु जागरूकता शिक्षाहित में बेहद जरूरी है,बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें।उन्हें सरकार निःशुल्क अनेकों सुविधायें प्रदान कर रही है,उन्होंने बच्चों को आशीष एवं की प्रशंसा की । अन्त में प्र०अ०,अशोक राजपूत ने सभी अतिथियों सहित ग्राम प्रधान/वी.डी.सी. सदस्य/एसएमसी सदस्यों/अभिभावकों एवं समस्त स्टॉफ एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।इसअवसर पर अशोक राजपूत,अनिल तिवारी,प्रतीक अग्रवाल,प्रमोद राजपूत,संजीव राजपूत,अजय प्रकाश सिंह,चक्रपान,चित्रा कुमारी,अमिता देवी,सुषमा देवी,मंजू राजपूत आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here