महोबा । जिले में बढती सड़क दुर्घनाओं को रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर रास्तों में वाहनों की स्पीड कम करने के उद्देश्य से जनपद में यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातयात पुलिस टीम द्वारा दुर्घटना बाहुल स्पॉट को चिन्हित कर सड़क पर स्पीड रडार गन लगाकर वाहनों की गति को मापा गया है, साथ ही ओवर स्पीड में फर्राटा भर रहे वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार ई.चालान की कार्रवाई की गयी।
यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया स्पीड रडार गन के माध्यम से 10 वाहनों का ई.चालान किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों को निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने की चेतावनी दी गयी है। निर्धारित स्पीड से अधिक स्पीड बढ़ाकर वाहन चलाने पर स्पीड रडार गन के रडार में वाहन आ जाएगा। इसके बाद हाईस्पीड वाहन चलाने वालों पर जुर्माना भी लगेगा।
बढ़ते हादसों को लेकर स्पीड भी एक कारण माना जा रहा है। हाईस्पीड के कारण प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्पीड से वाहन न चले और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके इस गरज से वाहनों की स्पीड चेक करके उनके ई-चालान किए जा रहे है। सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी अपने.अपने थानाक्षेत्रों में सजग होकर वाहन चेकिंग अभियान चलाये और यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक कर सचेत करें।