लखनऊ .देश में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के प्लैटिनम पार्टनर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बड़ोदरा में एक विशेष मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम चीयर मास्टर्स का आयोजन किया .इस आयोजन में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले संस्करण में भाग लेने वाले चार महान क्रिकेटरों ने शिरकत की। इस दौरान क्रिकेट की भावना और बैंक की इस खेल के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मौजूद भारत के इरफान पठान, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस इंग्लैंड के योन मोरगन, और ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने नेतृत्व , टीमवर्क और मजबूत इरादों और संकल्प जैसे विषयों पर एक रोचक और सार्थक चर्चा में भाग लिया।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरिष्ठ अधिकारियों प्रभात शर्मा मुख्य महाप्रबंधक परिचालन ,अनुज भार्गव महाप्रबंधक और बी जी सेंथिल कुमार प्रमुख विपणन एवं ब्रांडिंग ने भी इस इवेंट में सहभागिता की. उन्होंने अतिथियों और खिलाड़ियों का गर्म जोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर अनुज भार्गव, अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक ,बड़ौदा अंचल,बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा हमें यह अवसर पाकर खुशी हो रही है कि हम बडौदा अंचल में अपने ग्राहकों और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के वैश्विक क्रिकेट दिग्गजों के साथ इस मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।