शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा एवं पुलिस के जवानों ने नेपाल से अवैध रूप से ले आ रहे 17 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा I
मंगलवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी खुनुवा और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त गस्ती पार्टी द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 556 के समीप अवैध तरीके से नेपाल से भारत ले आ रहे 17 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा I सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 556 के पास से शराब की तस्करी होने वाली है I सुचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी खुनुवा और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त गस्ती दल चिन्हित स्थान के समीप पहुचकर कुछ समय पश्चात देखा कि एक व्यक्ति साइकिल से नेपाल से भारत की ओर आ रहा है संदेह के आधार पर गस्ती दल द्वारा उसको रुकने के लिए कहा गया तो वह नेपाल क्षेत्र में भागने का प्रयास करने लगा परन्तु गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे पकड़ लिया गया और उसके सामान की तलाशी ली गई जिसमें नेपाल निर्मित 17 बोतल नेपाली शराब पाई गई I गस्ती दल द्वारा पूछताछ किया गया तो पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम श्यामदीन, उम्र 41 वर्ष, पुत्र हरीराम ग्राम- महदेवानानकार, थाना- शोहरतगढ़, जनपद- सिद्धार्थनगर बताया I तत्पश्चात संयुक्त गस्ती दल द्वारा 17 बोतल नेपाली शराब और साइकिल को जब्त कर तस्कर सहित पुलिस स्टेशन खुनुवा सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया है I