पैकोलिया, बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया ट्विटर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन उर्फ रामू ने पैकोलिया थाने में अनिल सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। आर० के० आरतियन ने आरोप लगाया है अनिल सिंह ने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब अंबेडकर को “आतंकवादी”, “खूनी”, “अपराधी”, “बलात्कारी” और “भ्रष्टाचारी” जैसे शब्दों से संबोधित किया। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे विशेष रूप से एक समुदाय में रोष है। शिकायतकर्ता आर.के. आरतियन खुद भी अनुसूचित जाति के सदस्य हैं। भारत मुक्ति मोर्चा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम करती है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव ने शिकायत की जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।