पिछले दिनों फेमस कॉमेडियन Samay Raina के शो India Got Latent को लेकर काफी विवाद हुआ था। शो में मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद खूब बवाल मचा था। अब इस बीच समय रैना का एक दोस्त का बयान सामने आ रहा है जहां उन्होंने खुलासा किया है कि कॉमेडियन बुरी तरह से टूट गए हैं।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े लोगों का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर इलाहाबादिया को अपने शोज को वापस से शुरू करने की इजाजत कोर्ट से मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें ये हिदायत दी है कि जो भी कॉन्टेंट वो बनाएंगे वो हर उम्र के लोगों के देखने लायक होगा। इस पूरे विवाद के बाद रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्वा को कानूनी पचड़ों में भी पड़ना पड़ा था। अब यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार और समय के दोस्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि समय रैना इस समय डिप्रेशन से जूझ रहे हैं।
विवाद के बाद कैसे हैं समय रैना?
यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने अपने इंटरव्यू में समय रैना को लेकर बात करते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद से समय बहुत बुरी तरह से टूट गए हैं। श्वेताभ गंगवार ने अपने वीडियो में कहा कि जब उन्होंने समय से हाल ही में बात की, तो वो बेहद टूटे हुए और मानसिक दबाव में लग रहे थे। श्वेताभ ने कहा, ‘जब विवाद शुरू हुआ था, तब मुझे लगा था कि वो ठीक हैं, लेकिन जब मैंने उनसे आखिरी बार बात की, तो वो पूरी तरह से टूट चुके थे। वो परेशान, दुखी और डरे हुए थे।’ श्वेताभ ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने समय को सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की सलाह दी है। समय रैना ने अपनी मुश्किलों के बीच सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीट कर के बताया कि वो इस समय बहुत ज्यादा मानसिक दबाव महसूस कर रहे थे।
आशीष चंचलानी ने बयां किया दर्द
समय रैना के अलावा आशीष चंचलानी की हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें इस पूरे मामले पर पहली बार सामने आकर फैंस से बात की। आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपने परिवार के लिए दुआ करने को कहा है। वो भावुक होते हुए बोलते हैं- ‘हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब? मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़े हैं, सब ठीक हो जाएगा। सोचा था स्टोरी पर आपसे बात करूंगा, लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। इस मुश्किल घड़ी से लड़ेंगे, इससे भी बुरे वक्त देखे हैं, इससे भी कुछ ना कुछ नया सीखेंगे।’
क्या था ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का विवाद?
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ जब शुरू हुआ था तब इसे लोगों का खूब प्यार मिला था। मगर रणवीर और आशीष जिस एपिसोड के लिए शो में शामिल हुए थे उसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर दिया था जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। शो में उस वक्त इस बात पर हर कोई हंसा था लेकिन आगे ये बात जब नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स तक पहुंची तो इस मामले ने एक गंभीर रूप ले लिया। इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी को भी अपने बयान के लिए काफी कुछ सहना पड़ा था। रणवीर, समय, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।