दिनेश पंकज मथुरा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन पर तैयारियां तेज हो गई हैं। वह लड्डू होली के दिन बरसाना आ सकते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन मार्ग व हेलिपैड मरम्मत की तैयारी में जुट गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 7 मार्च को राधारानी मंदिर में आयोजित होने वाली लड्डू होली वाले दिन मुख्यमंत्री योगी बरसाना आ सकते हैं। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने माताजी गोशाला के हेलिपैड का
निरीक्षण किया। साथ ही मार्ग का भी हाल जाना। मुख्यमंत्री नए परिक्रमा मार्ग से 2.5 किमी की दूरी तय कर रोप-वे से राधारानी मंदिर जाएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं।