बचपन प्ले स्कूल को मिला इनोवेटिव लर्निंग स्पेस का अवॉर्ड

0
83

ललितपुर। नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बचपन मेस्ट्रो अवॉर्ड 2024 में ’मोस्ट इनोवेटिव लर्निंग स्पेस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड दिल्ली के रोहिणी में स्थित क्राउन प्लाजा होटल में भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन महिला खिलाड़ी, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पद्म श्री साइना नेहवाल द्वारा बचपन प्ले स्कूल ललितपुर के प्रबंधक श्री स्वप्निल बरया को प्रदान किया गया।

मेस्ट्रो अवॉर्ड बचपन स्कूल की फ्रेंचाइजर भारत की अग्रणी एजुकेशनल संस्था इस. के एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली द्वारा गत सात वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत के समस्त बचपन और ए. एच. पी. इस विद्यालयों में से श्रेष्ठ विद्यालयों का चयन किया जाता है जिसमें बचपन ललितपुर को लगातार चार वर्षों से अलग अलग आधार पर विद्यालय की कार्य प्रणाली, उसके एक्टिविटीज एवं उसकी संरचना के आधार पर सम्मानित किया जा चुका है।

संस्था के डायरेक्टर स्वप्निल बरया ने बताया कि ये हम सब के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। उन्होंने कहा कि शिक्षक की क्रिएटिव सोच एवं संस्था में कार्यरत सहभागियों के कठिन परिश्रम, बच्चों की लगन एवं उनके माता पिता के सहयोग से विद्यालय इस उपलब्धि प्राप्त कर सका है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता बरया ने आगे भी इसी सकारात्मकता से कार्य करते रहने का आश्वासन देते हुए सभी के विद्यालय के प्रति सकारात्मक व्यवहार के लिए उन्हें धन्यवाद किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here