उरई (जालौन)।कुष्ठ रोगी खोज अभियान 12 मार्च तक चलेगा जिसमें 208 सदस्यों की टीम कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम करेगी। अभियान की सफलता को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
अपने कार्यालय में एसडीएम ज्योति सिंह ने नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति विभाग, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और कृषि प्रसार विभाग से जुड़े कोंच एवं नदीगांव क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनको निर्देश दिए कि शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आमजन को जागरूक करें। लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है, इसलिए लापरवाही किसी भी स्तर पर न बरतें। इस पूरे कार्यक्रम के बारे में यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर अमर सिंह ने बताया, जानलेवा बीमारियों में शुमार टीवी, हिपेटाइटिस, पोलियो, काली खांसी, गला घोंटू, टिटनिस, डायरिया, निमोनिया, खसरा, जापानी बुखार से बचाव के लिए सीएचसी और पीएचसी सहित गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शेड्यूल के अनुसार बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं की भी इस दौरान चार बार जांच की जाएगी ताकि कोई समस्या होने पर समुचित इलाज किया जा सके जिससे जच्चा और बच्चा सुरक्षित रह सकें। 12 मार्च तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। जांच के दौरान मिलने वाले कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जाएगा।