सुल्तानपुर।गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज, सुल्तानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचों इकाइयों की सप्त दिवसीय विशेष शिविर का संयुक्त उद्घाटन गनपत सहाय महाविद्यालय कृषि प्रायोगिक प्रक्षेत्र , आरडीह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. पाण्डेय ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल एक योजना है, बल्कि यह युवाओं को समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराता है। यह शिविर हमारे स्वयंसेवकों को न केवल सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का अवसर देता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और परोपकार की भावना विकसित करता है।
समाज सेवा के माध्यम से ही हम अपने राष्ट्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। मैं सभी स्वयंसेवकों से आह्वान करता हूँ कि वे इस शिविर के माध्यम से अपने ज्ञान, श्रम और समर्पण से समाज को लाभान्वित करें।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंग्रेज सिंह राणा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का युवा सिर्फ अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं रह सकता, उसे समाज के हर पहलू को समझने और उसमें योगदान देने के लिए आगे आना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थी ग्रामीण जीवन, सामाजिक समस्याओं और सामूहिक प्रयासों की महत्ता को समझ सकेंगे।” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभाग कर रहे दिखौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह और बैजापुर ग्राम प्रधान राम कल्प ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया और पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जयशनाथ मिश्र ने कहा, “गणित की तरह समाज भी संतुलन और अनुशासन पर आधारित होता है। यदि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएँ, तो हर क्षेत्र में प्रगति सुनिश्चित हो सकती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा अपने भीतर निहित संभावनाओं को पहचानते हैं और समाज सेवा के माध्यम से आत्मविकास करते हैं।” वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ विष्णु शंकर अग्रहरि ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले कार्यक्रमों वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण विकास योजनाएँ, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएँ, एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम आदि की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के डॉ. सूर्य प्रकाश मिश्र एवं डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को प्रेरणादायक संदेश दिया।इस अवसर पर पांचों इकाइयों के कार्यक्रमाधिकारी क्रमशः डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ. दीपा सिंह,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि, डॉ.भोलानाथ और डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्र के साथ पांचों इकाइयों के सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे।
Also read