लोटन सिद्धार्थनगर। हरिवंशपुर चौकी क्षेत्र के धरमौली गांव निवासी लालचंद यादव उम्र 22 वर्ष नेपाल के सेमरी गांव पालिका वार्ड नम्बर एक के मेयर विनोद श्रीवास्तव के लड़के व भारत देश के निवासी लालचंद से कुछ विवाद को दिखाकर मेयर ने नेपाल में मुकदमा कर दिया था। जिसमें तीन महीने से नेपाल में बन्द था। कुछ दिन पहले जेल में तबियत खराब हो गई उपचार कराने के दौरान रविवार को मौत हो गयी है। नेपाल पुलिस पी एम करा कर परिजनों को शव सौंपने की कार्यवाही में जुटी हुई है।घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि/मेयर/एक राजनैतिक ब्यक्ति है जो नेपाल में चुनाव लड़ते है।जिनकी दुश्मनी तमाम लोगों से रहता है। किसी ब्यक्ति ने मेयर के लड़के को तीन माह पहले मार पीट कर घायल कर दिया था। लेकिन शक के आधार पर लालचंद सहित चार लोगों पर मुकदमा करा दिया था। नेपाल में किसी काम से लाल चन्द गया था कि मेयर के इशारे पर नेपाल पुलिस पकड़ कर भैरहवा जेल में भेज दिया था।जिसका मुकदमा चल रहा था कि पांच दिन पहले लालचंद का तबियत खराब हो गया। नेपाल पुलिस के सूचना पर परिजन नेपाल देश के बुटवल स्थिति गौतमबुद्ध अस्पताल में इलाज चल रहा था। तबियत में सुधार न देखकर वहां से रेफर करा कर नेपाल के भैरहवा सरकारी अंचल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान लालचंद की मौत हो गयी।