अम्बेडकरनगर धार्मिक भावना आहत करने वाले के खिलाफ कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है जबकि कार्यवाही की मांग को लेकर लोगों में टांडा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक उक्त प्रार्थना पत्र मात्र मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जबकि लोग आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है । चर्चा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद वादी मुकदमा पर सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर निवासी विजय सोनी पुत्र श्रीराम सोनी ने मुस्लिम समुदाय के प्रमुख अल्लाह पाक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी भावनाओं को आहत किया जिसपर ए आई एम आई एम के नेतृत्व में लोगों ने टांडा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था जिसपर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन उक्त आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही नगर की चाय पान की दुकानों पर चर्चा है कि उक्त मामले में वादी मुकदमा पर सुलह समझौता करने के लिया दबाव बनाया जा रहा है अब देखना यह है कि क्या उक्त मामले में कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
Also read