ग्राम भैसरई में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

0
17
इटावा। जसवंत नगर ब्लॉक के ग्राम भैसरई में वित्तीय साक्षरता से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी(सी.एफ.एल.) जसवंत नगर द्वारा आयोजित किया गया,जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,इटावा के अग्रणी जिला बैंक के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी श्रवण कुमार ने की। इसके अलावा,नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक एम.एम.ठेले ने कार्यक्रम को विशेष रूप से संबोधित किया।कार्यक्रम में वित्तीय परामर्शदाता
आर.के.कनौजिया ने ग्रामीणों को वित्तीय
साक्षरता,बचत,डिजिटल लेनदेन,सरकारी योजनाओं तथा साइबर सुरक्षा की जानकारी दी।इस अवसर पर गांव के 40 से अधिक ग्रामीणों(पुरुष एवं महिलाओं) ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को बैंकिंग सेवाओं,ऋण योजनाओं,बीमा योजनाओं एवं डिजिटल वित्तीय साधनों के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया।कार्यक्रम का सफलतापूर्ण आयोजन एवं संचालन सी.एफ.एल.जसवंत नगर के स्टाफ द्वारा किया गया।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सही वित्तीय निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना था।आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही,जिससे अधिक से अधिक लोग वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here