दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से कल यानी शनिवार से गोवा बेंगलुरु और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू हो जाएंगी। बताया गया कि गोवा की पहली फ्लाइट में सांसद अतुल गर्ग विधायक और अन्य भाजपा नेता सफर करेंगे। ये सभी नेता एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से शनिवार से गोवा, बेंगलुरु व कोलकाता के लिए बड़ी उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ज्यादातर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वहीं, शुक्रवार दोपहर 12 से एक बजे के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम निरीक्षण कर व्यवस्था देखेगी। जो भी कमियां होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले दिन सांसद अतुल गर्व व कई विधायक भी सफर करेंगे।
शनिवार से शुरू हो जाएंगी उड़ान सेवा
बीते वर्ष गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई थी। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए उड़ान की अनुमति मिली थी। शनिवार से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएंगी।
इन तीन शहरों को लिए रोजाना मिलेगी फ्लाइट
बताया गया कि रोजाना तीनों शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट मिलेगी। जिन शहरों के लिए फ्लाइट जाएगी उनसे हिंडन के लिए रोजाना आएगी। इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों के लिए सीट, सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां कर ली गई हैं। निदेशक ने बताया कि तीनों शहरों के लिए करीब 120 से 150 टिकट की बुकिंग हो चुकी हैं।
गोवा की पहली फ्लाइट से सफर करेंगे सांसद, विधायक व व्यापारी नेता
बताया जा रहा है कि गोवा की पहली फ्लाइट में सफर करने के लिए सांसद अतुल गर्ग, विधायक और अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व व्यापारी नेता भी एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। यहां की करीब 80 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा वहीं बेंगलुरु जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक इन लोगों को दिल्ली से जाना पड़ता था।
इन शहरों के लिए हैं पहले से उड़ान
हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी तक आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा के लिए छोटी उड़ान हो रही हैं। अन्य शहरों के लिए भी गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी थी। गोवा, बेंगलुरु व कोलकाता के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।