ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने थाने पर पंजीकृत धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त मोहल्ला हरदीला निवासी सुरेन्द्र कुशवाहा पुत्र जाहर कुशवाहा को एक अदद चोरी की गयी मोटर साईकिल संख्या आर.जे. 18 एन.एस. 4781 सहित हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बताया गया है कि राजस्थान राज्य के जिला भरतपुर अंतर्गत थाना भुसावर के ग्राम हाथौड़ी निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र वीरबल सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी अज्ञात चोर द्वारा ऑफिस के बाहर से मोटर साइकिल चोरी हो गयी थी। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीमे गठित कर धरातलीय सूचना, सीसीटीवी कैमरो व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेन्द्र कुशवाहा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। बाइक चोर को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उ.नि. सुशील कुमार त्रिपाठी व उ.नि. भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर
Also read