ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम कड़ेसराकलां के मजरा मनेरा में रहने वाले भागीरथ पुत्र सुजान व प्रेम पत्नी भगवानदास ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी भूमिधर आराजी पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे रोके जाने की आवश्यकता है। आगे बताया कि गांव के दबंग हरभजन पुत्र काशीराम द्वारा पीडि़त की भूमिधर आराजी संख्या 1619 रकवा 0.433 हे. पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जब अवैध निर्माण किये जाने से रोका तो उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडि़त ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दी, जिससे पुलिस मौकेपर आयी, परन्तु उक्त लोगों पर कार्यवाही नहीं की गयी। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोग काफी आपराधिक किस्म के लोग हैं और जबरन अवैध निर्माण किया जा रहा है। पीडि़त ने परिवार समेत मुख्यालय पहुंच कर डीएम-एसपी को शिकायती पत्र भेजते हुये तत्काल निर्माण कार्य रोके जाने की मांग उठायी है।
भूमिधर आराजी पर जबरन अवैध निर्माण करने का आरोप
Also read