फर्रुखाबाद आज कायमगंज विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर धीमान नगर कटिया में पीडीए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अजीत कुमार कठेरिया रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य ने किया। आयोजन करता मास्टर राकेश चंद्र यादव रहे, इस मौके पर ऋषि पाल बाथम,बृजभान पाल, डब्बू दीक्षित, महेंद्र पाल यादव प्रमुख वक्त के तौर पर मंचासीन रहे। इस मौके पर जमशेद खान प्रधान इकलैहरा, बबलू प्रधान पट्टी मदारी, धर्मेंद्र यादव पूर्व प्रधान,गजराज कठेरिया,रणवीर सिंह यादव प्रधान शाहीपुर, रामलैडते यादव,महेंद्र सिंह यादव,बाबा यादव, सरफुद्दीन खान, संगठन विधानसभा प्रभारी इंद्रेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कायमगंज विधान सभा में अजीत कठेरिया के नेतृत्व हुआ पीडीए कार्यक्रम
Also read