कोर्ट में हिंदू युवती से शादी करने पहुंचे मुस्लिम युवक की पिटाई, जबरन शादी का आरोप

0
16

बस्ती। जिला न्यायालय में गुरुवार को एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से शादी करने का प्रयास करने पर हंगामा हो गया। बानपुर गांव के रहने वाले जुबैर नाम के युवक ने उसी गांव की एक हिंदू युवती को कोर्ट में शादी करने के लिए बुलाया था। जब दोनों वकील के कक्ष में कागजी कार्रवाई कर रहे थे, तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकाला। कार्यकर्ताओं ने जुबैर की पिटाई शुरू कर दी। युवती ने आरोप लगाया कि जुबैर और उसके परिवार वाले उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे। उसने यह भी कहा कि जुबैर के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था। युवती ने बताया कि उसने जुबैर से हाथ-पैर जोड़कर विनती की, लेकिन वह नहीं माना। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि उन्हें एक वकील ने सूचना दी थी कि युवती को जबरन कोर्ट लाया गया है। उन्होंने कहा कि युवती ने उनसे बताया कि जुबैर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है और जबरन शादी करना चाहता है। पुलिस मौके पर पहुंची और जुबैर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here