95ओवर हेड टैंक पूर्ण,461गांवों में शुरू हुई जलापूर्ति
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में काम कर रही निर्माण कम्पनियां अवशेष भुगतान के लिए परेशान हैं। निर्माण कम्पनियों का सौ करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। तौलिया बनाने वाली एक कम्पनी को काम मिला है,इस कम्पनी से कुछ ठेकेदारों ने चुनाव के पहले ही करोड़ों रुपए ले लिए हैं,न पैसा वापस कर रहे हैं और न ही काम आगे बढ़ा रहे हैं। धनाभाव में सरकार ने जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट को2028तक बढ़ा दिया है।
जिले में जल जीवन मिशन का काम वेलस्पन, गायत्री और बी टी एल कम्पनियों को दिया गया है। कोई भी निर्माण कम्पनी अपना काम समय से नहीं पूरा कर पा रही है। भुगतान न होने से कम्पनियों काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं।
जिन परियोजनाओं काम 80 फीसदी तक हो गया है, उन्हें भी पूरा करना मुश्किल हो रहा है। जिले के 945राजस्व गांवों में से 461गांवो में वाटर सप्लाई शुरू हुई है, परंतु वाटर सप्लाई और रोड रेस्टोरेशन को लेकर शिकायतें शून्य नहीं हो रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना को 2028तक आगे बढ़ा दिया गया है, परन्तु इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं हुई है। सभी जिलों को 30जून2025तक अवश्य काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Also read