बरेली। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बरेली शहर में बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्प सप्ताह का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तथा उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए. ने महानगर में विभिन्न स्थलों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर पुष्प सप्ताह के अंतर्गत की गयी पुष्प सज्जा का अवलोकन किया और सराहना की।
कार्यक्रम का आयोजन जन सहयोग से जन आन्दोलन के रूप में किया गया, जिसमें शहर के प्रत्येक नागरिक ने स्वेच्छिक भागीदारी की। विभिन्न संस्थाएँ व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन में शहर के नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पुष्प सप्ताह में अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं, कार्यालयों के बाहर आवश्यक साफ-सफाई के उपरान्त उनके सम्मुख रुचि एवं क्षमता अनुसार पुष्प/गमले आदि प्रदर्शित करने को कहा गया था।
फ्लावर शो का उद्देश्य शहर में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में नई चेतना विकसित करना तथा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की आभा को बढ़ाना है।
Also read