महोबा । शहर में महाशिव रात्रि त्योहार पर अलग अलग स्थानों से शिव भक्तों द्वारा बैंडबाजा और डीजे की धुन के साथ शिव की बारात निकाली गई। नगर में बुधवार को निकली शिव बारात को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। शिव बारात में भगवान शंकर और पार्वती के प्रतिरुप धारण किए वाहन पर बैठे युवा आकर्षण का केंद्र रहे। लोग महादेव के दर्शन के लिए मार्गों पर उमड़ पड़े। शिव बारात दौरान युवा माथे पर चंदन और टीका लगाकर डीजे की धुन पर झूमते हुए चल रहे है। शिव बारात का जगह जगह भक्तों द्वारा ठंडाईए खीरए हलवाए पानी व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर स्वागत किया गया।
शहर के बलखंडेश्वर मंदिर, रामकुंड मंदिर, पठेश्वर मंदिर सहित अन्य स्थानों से शिव बारात निकाली गई, जो परम्परागत मार्गों से शहर में घूमते हुए पुनः रामकुंड, बलखंडेश्वर, पठेश्वर मंदिरों पहुंचकर समाप्त हुई। शिव बारात के स्वागत के लिए लोगों ने सुबह से ही तैयारी कर ली थी साथ ही बारात का जगह जगह पानी का इंतजाम किया गया। शिव बारात देखने के प्रति महिलाओं पुरुषों में विशेष उत्साह नजर आया, कोई छतों पर तो कोई सड़क किनारे खड़ा होकर बारात देखने के लिए खड़े थे।
शिव बारात दौरान हर हर शम्भू के उद्धोषण से समूचा शहर गूंज उठा। बारात बज रहे धार्मिक गीतों को सुन लोगों ने शिव बारात में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर पुण्य कमाया। शिव बारात दौरान भक्त गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे महादेव की भक्ति में डूबे रहे। वहीं जिले के ग्रामीण अंचल बेलाताल, भरवारा, पनवाड़ी, श्रीनगर और कबरई में भी शिव बारात निकाली गई, जहां पर भक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। शिव बारात के दौरान भगवान शंकर की प्रतिरूप झांकियां सजाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।
Also read