सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने के सम्बन्ध में सोमवार को अखिलेश कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, की अध्यक्षता में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर व परिवार न्यायालय के परामर्शदातागण एवं मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण उपस्थित रहे।
अखिलेश कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर द्वारा बैठक में आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक मामलों को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया तथा परिवार न्यायालय के परामर्शदाता एवं मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थगण से अधिक से अधिक पारिवारिक वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। अगली प्री-ट्रायल बैठक 4 मार्च को उपस्थित होने हेतु पक्षकारों को नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि आगामी प्री-ट्रायल मीटिग में पक्षकारगण उपस्थित हो सकें।कहा कि अगली नियत तिथि पर होने वाली प्री-ट्रायल बैठक के पूर्व नियत पत्रावलियों में उपस्थित पक्षकारों के मध्य सुलह हेतु बैठक आयोजित कर उनसे वार्ता करे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को यह निर्देशित किया गया कि वे कार्यालय लिपिक को निर्देशित करे कि शीघ्र लोक अदालत हेतु भेजी जाने वाली नोटिस कार्यालय में उपलब्ध कराये तथा अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत में संदर्भित वादों के निस्तारण हेतु उपस्थित पक्षकारों व उनके विधिक सलाहकार से सहयोग की अपेक्षा की।
Also read