राज्य सड़क निधि से 525मार्गों की मरम्मत के लिए शासन ने स्वीकृत की1.74अरब की धनराशि

0
10
राज्य सड़क निधि से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 525मार्गों‌ की विशेष मरम्मत के लिए शासन ने 1744817000रू की धनराशि स्वीकृत की है। वित्तीय वर्ष 2024-25में अनुदान संख्या -58के लेखा शीर्षक-3054के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से एक अरब,चार करोड़ अरसठ लाख सत्तासी हजार की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई है।
विशेष मरम्मत के लिए हाल में ही जिन जिलों को पैसा मिला है उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर , गोरखपुर, अमेठी और सुल्तानपुर की 63सडकें है। अमेठी जनपद में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की तीन दर्जन से अधिक सड़कें इस वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति में शामिल हैं। जनपद को तेरह करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है।
विशेष मरम्मत के लिए हाल में ही जिन जिलों को पैसा मिला है उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर , गोरखपुर, अमेठी और सुल्तानपुर की 63सडकें है। अमेठी जनपद में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की तीन दर्जन से अधिक सड़कें इस वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति में शामिल हैं। जनपद को तेरह करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष मरम्मत की सभी सड़कें पिछले प्रस्ताव में शामिल की गई थीं। सड़कों की निर्माण लागत 1308.17लाख है। इनमें से 784.90लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। विशेष मरम्मत के कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया गतिमान है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराए जायेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here