जन नेता स्व.मुरारी लाल जी जैन की पांचवी पुण्यतिथि मनाई

0
16

ललितपुर। संग्राम सेनानी सेठ शिव प्रसाद जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखलौन में मनाई गई। समस्त लोगों द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। नेताजी का जीवनकाल संघर्षमय रहा। उनका जन्म 30 मार्च 1955 को जाखलौन में हुआ। आपकी शिक्षा जाखलौन से लेकर वर्णी कालेज,एवं नेहरू महाविद्यालय ललितपुर छात्र संघ अध्यक्ष तक रहे, आपकी विचार धारा गरीब मजलूमों  के हितों में लड़ाई लडऩा,और उनके हक को उन्हें दिलाना आपका मुख्य उद्देश्य रहा।आपने झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बकालत की डिग्री प्राप्त की, और उसे अपना पैसे भर वकालत न कर कर नि:शुल्क गरीब मजलूमों की लड़ाई लड़ी, आपकी विचारधारा समाजवादी विचारक सामंत साही ताकतों के खिलाफ लडऩा, आम जन मानस के लिए उनके हकों को दिलाना आपका मुख्य उद्देश्य रहा ,आपने आदि बासी समुदाय के लिए 20साल संघर्ष किया उन्हें ललितपुर जिले में  चुनाव लडऩे का अधिकार  भी दिलाया जल जंगल और जमीन भी आपकी देन हे और लडऩा भी सिखाया, शिक्षित भी आपने किया।

आपने 1980 से लेकर 1985 तक राजघाट बांध किसानों का मुआवजा ललितपुर में पानी की व्यवस्था को लेकर कई आंदोलन किया जिसमें आपको कई दिनों तक आम जनमानस की समस्या को लेकर जेल में भी रहना पड़ा ,कई बार आपको अपनी जनता के प्रति शासन प्रशासन का अत्याचार भी सहना पड़ा, लेकिन विजई आपकी हुई। जब जनता दल की देश में सरकार चरम पर थी तब आप जनता दल में रहकर देश हित का कार्य कर रहे थे,और आपने जनता दल से ललितपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा , हार जीत जीवन का पहलू हे,जब नारा लगता था कि जनता दल के दो ही लाल, बीपी सिंह मुरारी लाल कभी आप जार्ज फर्नांडी जी, शरद यादव जी, लडली मोहन निगमजी, रघु ठाकुर जी, पूर्व प्रधान मंत्री बीपी सिंह जी के साथ रहकर कर कार्य कर रहे थे, कभी कभी तो मोती लाल जी बोरा राज्यपाल रहते हुए आपको राजभवन में रोका करते थे, ललितपुर दौरे पर होते हुए आपको रेस्ट हाउस में भी बुला लिया करते थे, फिर 1992 में जब समाजवादी पार्टी का जन्म हुआ तब आप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे।

उन्हें माननीय मुलायम सिंह जी नेताजी आपको मंच से संबोधित किया करते थे, , जनमानस की हित की लड़ाई को लेकर फिर पार्टी से अलग होकर आम आदमी पार्टी के बुंदेलखंड जोन के अध्यक्ष चुने गए आपने सांसद संजय सिंह जी से राज्य सभा में बालाबेहट में आदी वासियों को पीने के पानी को लेकर मुद्दा उठाया था,  आपने जाखलौन पंप केनाल 1998,से99तक डॉ अरविंद जैन चिकित्सा राज्य मंत्री रहते हुए आपने मेहनत कर किसानों के हितों में कार्य किया, और नहर चालू करवाई, जिससेआपके गांव के लोग खेती से अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर रहे हैं। और इन्होंने जाखलौन बिजली घर के लिए कई आंदोलन किए और उसके लिए जमीन आबंटित कराई जिससे आज जाखलौनक्षेत्र वासियों को 33 केबी पावर हाउस मिला, आपने देवगढ़ के महामंत्री रहते हुए शासन प्रशासन की मदद से देवगढ़ को  देश विदेश तक प्रचार प्रसार करके नई भूमिका में जोड़ा,आपके रहते हुए देवगढ़ में यूपी के मुख्य मंत्री कल्याण सिंह जी, राज्यपाल टीवी राजेश्वर एवं कई मुख्य  सांसदों  विधायकों का हमेशा सहयोग मिलता रहा,जब ललितपुर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के साथ राजेंद्र चौधरी जी साथ आए तो आपके कहने पर आपके मित्र चौधरी साहब के कहने पर अखिलेश यादव जी देवगढ़ भगवान शांति नाथ जी के दर्शन करने आय तो उन्होने ललितपुर से देवगढ़ कार के साथ भ्रमण किया उन्होने देखा कि यहां के रास्ते की डगर बहुत ही खराब स्थिति में तो देवगढ़ कमेटी के कहने पर शीघ्र प्रभाव से ललितपुर घंटाघर से देवगढ़ टू लाईन रोड बनाने का आदेश जारी किया जो आज बनकर तैयार है।

हम सभी क्षेत्र बासी आपको ऐसे ही जन नेता की उपाधि से संबोधित आज भी करते हैं। आपका जाना हमारे लिए तो कष्ट मय तो हे लेकिन आपके चाहने बालों के लिए तो आप आज भी मौजूद हैं उनकी ताकत बनकर। पुण्यतिथि में उपस्थित लोग जगदीश प्रसाद जैन, महेंद्र सिंह बुंदेला,राधाकांत गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार मोदी शिखर चन्द्र जैन, शैलेंद्र सिंह बुंदेला, राजू राजा,सुनील कुमार जैन, संतोष जैन, नितिन जैन, विवेक जैन, राजीव शर्मा, भरत राजा, रंनु सोनी, संजू जैन, अनंत जैन, सलमान यादव, श्रेयांश जैन, शिशुपाल यादव,कुल्लू राजा, शिवम विश्वकर्मा,नरेंद्र कोंते, छोटू लिटोरिया, और आसपास के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here