बोर्ड परीक्षा पहले दिन ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई

0
16
समय से आधा घंटा पहले केन्द्र पहुंचे परीक्षर्थी चैकिंग के बाद दिया प्रवेश
महोबा । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार को सुबह 8ः30 बजे से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह 7ः30 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए घरों से निकल पड़े। परीक्षा केन्द्र पहुंचते ही गेट पर परीक्षार्थियों की चैकिंग की गई। इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान भी चैकिंग की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई।
जिले मे बोर्ड परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए जिले में 32 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इसके लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट और 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए, साथ ही उड़न दस्ता भी बनाए गए। जिससे किसी भी तरह से केन्द्रों पर नकल न हो सके। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई। लखनऊ में बैठकर अधिकरियों ने परीक्षा का जायजा लिया, वहीं जिले के अधिकारियों ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं परखा।
जिले में पहली पाली की बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी समय से पहले केन्द्रों पर पहुंच गए। जहां पर परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद कक्षांे में प्रवेश करने के लिए दिया गया। समय समय पर अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किए जाने से परीक्षार्थी नकल करने से डरते रहे। जिसके चलते नकल विहीन परीक्षा पहले दिन सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के गेट पर व आस पास पुलिस बल तैनात रहा जिससे परीक्षार्थियों के अलावा कोई भी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नही कर सका।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here