राष्ट्रीय लोक दल की मजबूती है एनडीए की मजबूती: प्रदेश अध्यक्ष

0
17
महोबा । राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश एंव पूर्व एमएलसी रामाशीस राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल की मजबूती एनडीए की मजबूती है। आगामी पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर और अपने पुराने जनाधार को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय लोक दल का संगठन तेजी से कार्य कर रहा है। संगठन को जिला ब्लाक तथा बूथ तक ले जाने के लिए संगठनात्मक समीक्षा की जा रही है। इसी के मद्देनजर सोमवार का दौरा किया गया।
महोबा भ्रमण के दौरान रालोद के प्रदेश अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी जयन्त सिंह को प्रधानमंत्री ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हे कौशल विकास एंव उद्यमशीलता मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है। और शिक्षा राज मंत्री का भी दायित्व दिया है। जिसके माध्यम से प्रदेश और देश में चैधरी जयन्त सिंह केन्द्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में जुटे हुए है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांव और किसान को समृद्ध करने के लिए गांव आधारित योजनाओं की श्रृखला खड़ी करने के लिए कार्य किया जाए। भारत रत्न चैधरी चरण सिंह का सपना था कि कुटीर उद्योग धंधो को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने और नवजवानों को हुनरमंद बनाया जाए। केन्द्र सरकार उनके सपनों के अनुसार ग्रामीण विकास और नवजवानों को टेक्निकल रूप से सक्ष्म बनाने में जुटी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here