Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeअपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने थाना...

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने थाना श्रीनगर में पीस कमेटी का किया गया आयोजन

सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
महोबा। अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश के साथ थाना श्रीनगर में आगामी त्यौहारों (महाशिवरात्रि, होलिका दहन व माह रमजान) को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/ गणमान्य/ सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दे, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें, जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर आयोजित होने वाले जुलूस/शिवबारात अदि कार्यक्रमों के मार्गों का निरीक्षण कर जुलूस/शिवबारात के रुट पर पर्याप्त पुलिस व प्रकाश का प्रबंध करते हुये महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular