वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
15
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय महादेवा मौलवी में शनिवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने किया। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने तेरी बीड़ा की बन जाऊं तार, ए वतन आबाद रहे तू, ओ देश मेरे , बुमरो रे बुमरो गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सराहना बच्चों के अभिभावकों व अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है। छात्र छात्राओं को अपने हुनर व कला का प्रदर्शन करने का एक प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग, अभिभावक, शिक्षक व बच्चे सभी लोग मिलकर विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का प्रयास करें। विद्यालय के छात्र अनुज, सूरज, अनीता, आदित्य, दिव्यांशी, पंकज, शिव, सुग्रीव, कविता, अंकित, रोहन, सोमनाथ, सोनाक्षी, पुष्पा व प्रियांशु को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान राममिलन चौधरी, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, सीएचओ मोनी, लाल जी यादव, मुस्तन शेरुल्लाह, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, स्मृति, अलका देवी, जितेन्द्र कुमार,  राकेश कुमार राज, सुजीत यादव, पप्पू यादव, गिरजेश चौधरी, विवेक पांडेय,आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here