संभल अवधनामा कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कम प्रगति के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पतालों में जो डिलीवरी हो रहीं हैं उसका डाटा लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ समन्वय बनाते हुए कन्या सुमंगला की प्रगति बढाएं।आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत कन्या सुमंगला के अन्तर्गत आवेदन के विषय में जानकारी प्राप्त की की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट कॉलेज में 9 वीं कक्षाओं की बालिकाओं को भी सुमंगला योजना के अन्तर्गत आवेदन करवाएं। आकाक्षांत्मक ब्लॉक से संबंधित 7 बिन्दुओं को भी देखा जाए। इंस्टीटयूशनल डिलीवरी एच.एम. .आई.एस पोर्टल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीएचएसएनडी सत्र को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री जानबूझकर अगर सत्र पर वजन मशीन एवं अन्य सामान लेकर नहीं जाती हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एनक्वास को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जे एस वाई भुगतान को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि डिलीवरी होने के बाद छुट्टी होने से पहले अगर भुगतान नहीं हो रहा है उन स्थानों के संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जन्म पंजीकरण तथा कन्या सुमंगला को लेकर भी निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत भुगतान को लेकर भी निर्देशित किया।पवांसा के बीपीएम को डीएचएस की पूर्व बैठकों में सम्मिलित न होने पर जांच कराते हुए हटाने तथा बीसीपीएम असमोली के विरुद्ध जांच कराने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लड ग्रुप कैम्प को लेकर भी जानकारी प्राप्त की बीटीएफ की मीटिंग को लेकर भी निर्देशित किया। आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों के हेल्थ कार्ड बन बाने को लेकर भी निर्देशित किया तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर भी निर्देशित किया।
आभा आई डी की लेकर जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज बिश्नोई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा तथा समस्त एम ओ आई सी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read