पब्लिक सिटी मान्टेश्वरी जूनियर हाईस्कूल दुधवनिया खुर्द में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
20
शिशु शिविर एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने  प्रस्तुत किया सांस्कृतिक एवं एकांकी कार्यक्रम
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के पब्लिक सिटी मान्टेश्वरी जूनियर हाईस्कूल दुधवनिया खुर्द में शनिवार को शिशु शिविर एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ श्याम कुमार जयसवाल व सुनील अग्रहरि नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी द्वारा किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विविध गीत प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गोविंद बोलो हरे, गोपाल बोलो। चंदा चमके चम चम,चीखे जो चंदा चोर, जय हो, महिला सशक्तिकरण, गायत्री मंत्र आदि  गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम की सराहना उपस्थित बच्चों के अभिभावकों व अतिथियों ने करते हुए जोर दार तालियों से उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चैयरमेन सुनील अग्रहरि ने संबोधित करते हुए कह कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है, और छात्र छात्राओं को अपने हुनर व कला का प्रदर्शन करने से निखार आता  है। उन्होंने कहा कि  अभिभावक, शिक्षक व बच्चे सभी लोग मिलकर विद्यालय को आगे बढ़ाने का अच्छा प्रदर्शन एवं  प्रयास कर रहे हैं। इससे क्षेत्र का नाम हो रहा है।
वहीं विद्यालय प्रबंधक रामसूरत यादव ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि जिस प्रकार नन्हे से बीज में विशाल वट वृक्ष समाहित होता है, ठीक उसी प्रकार नन्हे मुन्हे बच्चों में विराट व्यक्तित्व समाहित होता है। विद्यालय इन्हीं नौनिहालों को व्यवस्थित शैक्षिक वातावरण देकर राष्ट्र हेतु सुयोग्य नागरिक का निर्माण करने के लिए अहर्निश प्रयत्नशील है। शिशुओं के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर वाद-विवाद, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं नेशनल एनाउंसर जुग्गीराम राही ने किया। इस दौरान विद्यालय संरक्षक अजय प्रताप यादव,प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, अध्यापक रविन्द्र चौधरी,रमई राम,राजू पांडेय,सनी देओल पासवान,हिमांशु मिश्रा, मुकलेश आर्य, रामशंकर यादव , सुनील कुमार चौधरी, शिवशंकर, नीरज कुमार, रायत कुमार, अध्यापिका श्रीमती कुसुम,सुषमा पांडेय, लक्ष्मी मिश्र,प्रियंका चौधरी, प्रियंका यादव,माया चौधरी, नेहा ,प्रीती जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव,नीरज कुमार, ग्राम प्रधान विजय प्रकाश साहू ,वेदप्रकाश चौधरी, शिवशंकर गौतम,संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here